बारिश के बावजूद रोजगार मेले में उमड़ी बेरोजगारों की भीड़

Please Share
बागेश्वर:  उत्तराखण्ड सरकार  ग्रामीण कौशल योजना व सेवायोजन विभाग दवारा जनपद में पहलीबार आयोजित मेगा रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेगा रोजगार मेले का शुभारम्भ स्थानीय विधायक द्वारा किया गया। बरफ़वारी व् बारिश ठण्ड के बावजूद भी बेरोजगार युवाओं में जबरदस्त उत्साह बना हुआ  था।  हालंकि सेवायोजन विभाग को उम्मीद थी पाँच  हजार से ऊपर जनपद के युवा भाग लेंगे। लेकिन विभाग के मंसूबो पर मौसम ने पानी फेर दिया जिस तरह से सेवायोजन विभाग ने स्थानीय डिग्री कॉलेज के कैम्पस में तैयारी  की गई थी।  कुर्सियों टैंट्स ,काउंटर टेंट्स सब में पानी भर गया।
वहीँ मुख्य अतिथी व् विभाग के अधिकारी खुश है।  बारीश के बाव्जूद भी करीब दो हज़ार  से ऊपर पंजीकरण हुए है। उन्होने कहाकि  बच्चो में काफी उत्साह है। मेगा रोजगार मेले में 36 मल्टीलेवल कंपनिया आई हुई है। जिनमे टाटा मोटर्स,महिंदा,बजाज ,टीवीएस आदि  जोकि पंजीकरण इंटरव्यू कर मोके पर ही बेरोजगार युवाओं का चयन कर रहे है। स्थानीय बेरोजगार युवाओं ने भी मेगा रोजगार मेले का जमकर लाभ उठाया।

You May Also Like