बर्फबारी से जम्मू-श्रीनगर हाइवे बंद, हवाई सेवाएं आठवें दिन भी प्रभावित, अन्य राज्यों से कटा संपर्क

Please Share

रिपोर्ट: रयीस मागरे

जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में पिछले 24 घंटों से लगातार हो रही बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में जारी बारिश के कारण आज घाटी शेष देश से कटकर रह गया है। श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के अधिकारियों ने कहा कि, खराब दृश्यता और निरंतर बर्फबारी के कारण हवाई अड्डे से आने-जाने वाली उड़ानें फिर से रद्द कर दी गईं। घने कोहरे के कारण खराब दृश्यता के कारण घाटी में हवाई यातायात लगातार आठवें दिन  भी प्रभावित रहा। वहीं जम्मू-श्रीनगर हाइवे, पुंछ-श्रीनगर मुगल रोड और श्रीनगर-लेह मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह बंद हो गया है।

पत्नीटॉप, सरनासर, बटोत, माता वैष्णो देवी की पहाड़ियों के अलावा डोडा, भद्रवाह के उच्च क्षेत्रों में भी बर्फबारी का सिलसिला जारी है। वहीं जम्मू संभाग के अधिकतर क्षेत्रों में लगातार बारिश जारी है। श्रीनगर का अधिकतम तापमान 5.9 डिग्री सेल्सियस चल रहा है। न्यूनतम तापमान -1.0 डिग्री चल रहा है। जम्मू का अधिकतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस चल रहा है। वीरवार सुबह 8:30 बजे से लेकर अभी तक श्रीनगर में 25 मिमी और जम्मू में 32 मिमि बारिश दर्ज की गई है।

You May Also Like