बागेश्वर में लगा कृषि मेला, टम्टा बोले मेले में आएं किसान

Please Share

बागेश्वर : बागेश्वर में राज्य कृषि निदेशालय देहरादून के निर्देशन में एक दिवसीय जिला स्तरीय किसान मेले का आयोजन विकास भवन परिसर में किया गया। किसान मेले का शुभारम्भ राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा ने किया। किसान मेले में जनपद के तीनों ब्लॉकों से दूर-दूर से कास्तकार पहुंच,े उन्होंने किसान मेले में लगे कृषि सम्बंधित स्टालों से जानकारियां जुटाई।
राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा कि ग्रामीण कास्तकारों को ऐसे किसान मेले में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग कर लाभ लेना चाहिए। जिले के कृषि विज्ञानं केन्द्रोें से किसानों को समय-समय पर जानकारियां मिलं,े ताकी केन्द्र औ राज्य सरकार की कृषि योजनाओं, तकनिकी ज्ञान लेकर अपनी आजीवका और अधिक बढ़ा सकें। ऐसे किसान मेलों से निश्चिततौर पर कास्तकारों को लाभ जरूर मिलता है।

You May Also Like