VIDEO: बागेश्वर जिला अस्पताल में भी मिल पाएंगी सस्ती दवायें

Please Share

बागेश्वर: बागेश्वर में जनता को अब जिला अस्पताल में ही सस्ती दवायें उपलब्ध होंगी। रविवार को नगर पालिका अध्यक्ष और सीएमओ ने जिला अस्पताल में जन औषधी केन्द्र का शुभारंभ किया।

दरअसल, जन औषधी केन्द्र को खोलने की मांग बागेश्वर की जनता करीब दस साल से कर रही थी। अस्पताल प्रशासन और रेडक्रास सोसायटी के बीच समन्वय ना बनने के कारण केन्द्र के खुलने में दिक्कतें सामने आ रही थी। जनता के लगातार दबाव के बाद जिलाधिकारी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग और रेडक्रास सोसायटी के पदाधिकारियों की कई दौर की बातचीत भी हुई। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने जन औषधी केन्द्र के खुलने में देरी को लेकर स्वास्थ्य विभाग और रेडक्रास सोसायटी से नाराजगी जताई थी। जिसे देखते हुये आनन-फानन में जन औषधी केन्द्र का शुभारंभ कर दिया गया।
वहीं जन औषधी केन्द्र को खुलने में देरी पर सीएमओ ने कहा कि तैयारियों में कुछ अधिक वक्त लग गया। उन्होंने बताया कि डाक्टरों को जन औषधी केन्द्र की दवायें ही लिखने को कहा जायेगा। निश्चित तौर पर जनता को इसका लाभ मिलेगा।

You May Also Like