उत्तराखंड: हिमस्खलन में बाल-बाल बचे जवान और श्रमिक, वीडियो वायरल होने से हुआ खुलासा

Please Share

चमोली: बदरीनाथ धाम में सीमा सड़क संगठ के कैंप के पास हिमस्खलन हुआ है। इससे कैंप में रह रहे श्रमिक और जवान बाल-बाल बच गए। खास बात ये है कि, इस घटना का पता एक वीडियो वायरल होने के बाद चला। जानकारी के अनुसार, वीडियो में बदरीनाथ धाम में नर पर्वत से हिमस्खलन साफ नजर आ रहा है। घटना 19 दिसंबर की बताई जा रही है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

बदरीनाथ धाम में माणा जाने वाली सड़क पर बीआरओ का कैंप है। इसी कैंप के पास बड़ी मात्रा में बर्फ के टुकड़े गिरे। गनीमत यह रही कि उस वक्त सभी जवान और श्रमिक अपने-अपने कैंप में थे। बर्फ गिरने की आवाज सुनकर कुछ श्रमिकों ने यह दृश्य अपने मोबाइल में रिकार्ड कर लिया, जिसके बाद इस घटना का पता लग पाया।

You May Also Like