बागेश्वर पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए अभियान,महानिदेशक ने पुलिस टीम को भी किया सम्मानित

Please Share
बागेश्वर: जनपद की एंटी ड्रग टास्क फोर्स के उत्कृष्ट कार्यो के लिए पुलिस महानिदेशक देहरादून ने टीम को सम्मानित किया। राज्य में जिले की टीम को प्रथम स्थान मिला। जिसमें पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड ने सभी एंटी ड्रग टास्क फोर्स टीमों की समीक्षा की। जिले में गठित एंटी ड्रग टास्क फोर्स की टीम अव्वल रही।  टीम ने मादक द्रव्यों की रोकथाम के लिए अभियान चलाया। एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रदेश में की गई सर्वाधिक रिकवरी किया जाना पाया गया। मादक पदार्थो की तस्करी को रोकने के लिए चलाए गए अभियानों के तहत टीम ने कारोबारियों, तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई को अंजाम भी दिया। एक जनवरी से 31 मई 2019 तक एनडीपीएस एक्ट में अभी तक नौ अभियोग पंजीकृत किए गए हैं। जिसमें नौ को गिरफ्तार कर जेल भेजा हैं। वहीँ अभी तक 15.435 किलोग्राम अवैध चरस की बरामदगी करी गई। ड्रग टास्क फोर्स की टीम ने राज्य में प्रथम स्थान बनाया और टीम के सराहनीय कार्यो के लिए महानिदेशक ने प्रशस्ति पत्र से सम्मानित भी  किया।

You May Also Like