अवैध रूप से बेची जा रही थी शराब, दो पक्षो में विवाद व फायरिंग

Please Share

-अरुण कश्यप

हरिद्वार: रूड़की सिविल लाईन कोतवाली क्षेत्र खटक गांव में रविवार को सुबह दो पक्षो में बड़ा विवाद हो गया। गांव के एक व्यक्ति महिपाल पुत्र हरमल गांव में बड़ी मात्रा में देशी शराब बेचे जाने का अवैध कारोबार करता है। रविवार को सुबह गांव में देशी शराब विक्रेता महिपाल, जो ढंढेरा स्थित देशी शराब के ठेके से लाकर गांव में बेचता था। कुछ दिनों से वो कही और से देशी शराब लाकर गांव में बेचने लगा। आरोप है कि ढंढेरा स्थित देशी ठेके के कर्मचारियों ने गांव में आकर महिपाल के साथ मार पिटाई की और देशी शराब से भरी मारुति गाड़ी को भी तोड़ा व हवाई फायरिंग की। विवाद बढ़ता देख ग्रामीण एकत्रित हो गए, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गये।

ग्रामीणों का आरोप है कि, गांव में अवैध रूप से शराब बेची जा रही है, जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने कोतवाली सिविल लाईन में कई बार की जा चुकी है, बावजूद इसके कोई कार्यवाही नही हुई।

You May Also Like