अतिक्रमण के खिलाफ चलाया अभियान, सवालों के घेरे में नगर पालिका प्रशासन

Please Share

मसूरी: नगर पालिका प्रशासन मसूरी की कार्यप्रणाली एक बार फिर सवालों के घेरे में घिरती नजर आ रही है। दरअसल नगर पालिका प्रशासन ने शनिवार सुबह मसूरी की मालरोङ में अतिक्रमण के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाया, लेकिन शाम होते ही अतिक्रमणकारियों के दबाव में आकर नगर पालिका प्रशासन बैकफुट पर आ गई।

वहीं इस मामले को लेकर अतिक्रमणकारियों ने नगर पालिका परिसर में पहुंच शहर के कोतवाल और अधिशासी अधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान अतिक्रमणकारियों के पक्ष में स्थानीय भाजपा नेताओं सहित कुछ अन्य लोग भी मौजूद थे। अतिक्रमणकारियों ने मांग की है कि जिन लोगों को पालिका ने चिन्हित किया है उनको मालरोड़ में बैठने की अनुमति मिलनी चाहिए। वहीं भाजपा नेताओं का मानना है कि शहर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान सिर्फ रेहड़ी पटरी वालों के खिलाफ ही नहीं बल्कि अन्य जो नाजायज तरीके से मालरोड़ में अतिक्रमण कर रहे है उनके खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।

हैलो उत्तराखण्ड न्यूज के लिए

मसूरी से नरेश नौटियाल की रिपोर्ट

You May Also Like