कोरोना (Covid-19) के खिलाफ लड़ाई में आरोग्य सेतु अप्प एक महत्वपूर्ण कदम, प्रधान मंत्री का आग्रह: आप भी इसे डाउनलोड करने

Please Share

नई दिल्ली: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक ट्वीट किया है जिसमे उन्होने लिखा है कि “कोरोना (Covid-19) के खिलाफ हमारी लड़ाई में आरोग्य सेतु एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रौद्योगिकी का लाभ उठाकर, यह महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करता है। जैसे-जैसे अधिक से अधिक लोग इसका उपयोग करेंगे, इसकी प्रभावशीलता बढ़ेगी। मैं आप सभी से इसे डाउनलोड करने का आग्रह करता हूं।”

आरोग्य सेतु अप्प को डाउनलोड इन लिंकों के द्वारा डाउनलोड किया जा सकेगा। 

आईओएस स्टोर apps.apple.com/in/app/aarogya

एंड्रॉयड गूगल प्ले स्टोर play.google.com/store/apps/det

मुनस्यारी में तैनात नायब तहसीलदार की करंट लगने से मौत

कोरोना वायरस के संक्रमण के जोखिम का आकलन करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा आरोग्य सेतु एप आपको यह बताएगा कि आप जोखिम में हैं या नहीं। एप ब्लूटूथ और जीपीएस से चलता है। सरकार का दावा है कि यह एप कोविड-19 संक्रमण के प्रसार, जोखिम और बचाव एवं उपचार के लिए लोगों तक सही और सटीक जानकारी देने का काम करेगा। एप हिंदी, अंग्रेजी समेत 11 भाषाओं में जानकारी उपलब्ध कराता है। एप आपको यह भी बताता है कि क्या आप उच्च जोखिम वाले क्षेत्र में हैं या नहीं। एप सक्रिय तौर पर सटीकता से काम कर सके, इसलिए इसे हर समय लोकेशन एक्सेस और ब्लूटूथ ऑन रखने की जरूरत पड़ती है। यदि आप जोखिम या उच्च जोखिम वाले क्षेत्र में हैं, तो एप आपको परीक्षण कराने जाने के लिए निकटतम परीक्षण केंद्र में अपॉइनमेंट के लिए टोल-फ्री नंबर 1075 पर कॉल करने के लिए सुझाव देगा। एप वायरस से बचाव के लिए सावधानी बरतने के टिप्स भी देता है। यदि आपका परीक्षण सकारात्मक आता है तो यह एप आपके डाटा को सरकार के साथ साझा भी करेगा। एप की गोपनीयता नीति में उल्लेख किया गया है कि यह अन्य किसी भी थर्ड पार्टी एप के साथ डाटा शेयर नहीं करता है।

कोरोना संक्रमित व उसके सम्पर्क में आये व्यक्तिों पर कांटेक्ट ट्रेसिंग पोर्टल के माध्यम से रखी जाएगी निगरानी

You May Also Like

Leave a Reply