चारधाम यात्रा हेली टिकट के नाम पर जमकर लुट रहे यात्री, लगातार बढ़ रहे मामले

Please Share

देहरादून: केदारनाथ हेली सेवा के टिकट ब्लैकिंग के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। ताजा मामले के अनुसार, खुद को एजेंट बताने वाले व्यक्ति ने यात्रियों के नाम पर ऑनलाइन हेली टिकट बुक किया और उन्हीं टिकटों को तय मूल्य से अधिक दरों पर उक्त यात्रियों को बेच दिए। इनमे से ही कुछ यात्रियों ने हेलो उत्तराखंड न्यूज़ को यह जानकारी दी। यात्रियों का आरोप है कि उक्त एजेंट ने उनसे प्रति टिकट दस हजार रुपए लिए, जोकि शासन द्वारा तय की गई दर से कहीं अधिक है।
दरअसल चार धाम यात्रा के लिए यात्रियों की तुलना में सीमित संख्या में हेलीकॉप्टर उड़ान भर रहे हैं जिसके चलते आम यात्रियों को कई मशक्कत के बाद भी हवाई टिकट नहीं मिल पा रहे हैं। जिससे यात्री तय किराए से अधिक दरों पर भी हवाई टिकट खरीदने को मजबूर हो रहे हैं। वहीं कुछ लोग यात्रियों की इसी परेशानी का फायदा उठा रहे हैं और ब्लैक टिकटिंग का गोरखधंधा बढ़ा रहे हैं। इससे माना जा सकता है की यात्रा के लिए कम उड़ाने होने के चलते बाकी सभी तैयारियों पर पानी फिर गया है। जबकि ब्लैक टिकटिंग पर रोक के उद्देश्य से ही सभी कंपनियों को 70 फ़ीसदी टिकट ऑनलाइन बेचना अनिवार्य किया गया, हालांकि यात्रियों को किसी भी कंपनी के टिकट कड़ी मशक्कत के बाद भी नहीं मिल पा रहे हैं।

You May Also Like