अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर फिर हुई हल चल, भारतीय सीमा में घुसा पाकिस्तानी ड्रोन

Please Share

जम्मू-कश्मीर अनुच्छेद 370 कमजोर होने के बाद जम्मू-कश्मीर में हालात अब धीरे-धीरे सामान्य होने लगे हैं। और केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद से ही कश्मीर में धारा 144 लागू की गयी थी। श्रीनगर में करीब 14 दिन बाद घाटी में स्कूल खुल गए हैं, अब अलग-अलग कई ऐसी परेशानी है जिसका सामना कर उसका हल आवश्‍यक हो गया है। ऐसे में एक बार फिर सुरक्षाबलों के लिए शांत माहौल बनाने की चुनौती है। ऐसे में आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तानी ड्रोन कुछ समय के लिए भारतीय क्षेत्र में घुस आया।

कुछ देर तक हवा में रहने के बाद ड्रोन वापस चला गया। यह घटना सोमवार देर रात की है। आरएस पुरा के मंगराल अग्रिम भारतीय पोस्ट और उसके साथ लगते ऐसे इलाकों में मंडराने के बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान लौट गया। इस घटना को लेकर इलाके में डर का माहौल पैदा हो गया। जिसके चलते सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है

You May Also Like