अंतर्राष्ट्रीय नशा विरोध दिवस पर मंथन, समाज को नशामुक्त बनाने की ली गई शपथ

Please Share

पिथौरागढ़: मंगलवार को विश्वभर में अंतर्राष्ट्रीय नशा विरोध दिवस मनाया गया। इसी कड़ी में पिथौरागढ़ जिला पंचायत सभागार मे भी इस अवसर पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नशीले पदार्थ और अवैध व्यापार को लेकर कार्यशाला के माध्यम से लोगों को जागरुक रहने और नशे से दूर रहने का आवहान किया गया। इस आयोजन मे विभिन्न स्कूलों के बच्चों के साथ ही विभिन्न सामाजिक संगठन, प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस महकमा ने शिरकत की।

नशा विरोध दिवस को मनाते हुये समाज मे तेजी से बढ़ रहे नशे को लेकर अभिभावकों के साथ ही सामाजिक संगठनों की जिम्मेदारी तय की गई। साथ ही कार्यशाला में पुलिस भी समाज मे बढ़ते नशे के कारोबार पर किस तरीके से अंकुश लागाये, जिससे की समाज मे बढ़ रही इस कुरीति पर लगाम लग सके पर मंथन किया गया। इसके आलावा इसके लिये समाज के सभी वर्ग के लोगों को आगे आकर अपनी जिम्मेदारी निर्वहन पर भी मथन हुआ।

You May Also Like