केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पहुंची देहरादून, राज्य में पोषण अभियान की समीक्षा

Please Share

देहरादून: केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी मंगलवार को देहरादून पहुंचीं। स्मृति ईरानी ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ सीएम आवास में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा की। उन्होंने उत्तराखंड में पोषण अभियान समेत अन्य केंद्रीय पोषित योजनाओं को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिये।

बैठक में उत्तराखंड में पोषण अभियान समेत अन्य केंद्रीय पोषित योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में नीति आयोग के सदस्य और केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के अधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक में इस योजना को अगस्त 2020 तक पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में बताया गया कि, प्रदेश के चार जिलों में डेटा फीडिंग का काम चल रहा है, शेष 9 जिलों में जल्द ही ये काम शुरू कर दिया जाएगा। वहीँ केंद्रीय मंत्री से अनाथ बच्चों को दी जाने वाली सहायता राशि के मामले में न्यूनतम आय की सीमा को बढ़ाने का अनुरोध किया गया।

You May Also Like