अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का सीएम योगी ने किया शुभारंभ

Please Share

ऋषिकेश: योग को बढ़ावा देने के लिए ऋषिकेश में अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज महोत्सव का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में जनता मौजूद है। महोत्सव का आयोजन एक से सात मार्च तक मुनिकीरेती स्थति गंगा रिसॉर्ट में गढ़वाल मंडल विकास निगम व उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के सहयोग से किया जा रहा है। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत अदि भी शामिल रहे।

वहीं, आज से परमार्थ निकेतन में शुरू हो रहे 31वें अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का शुभारंभ शाम को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री प्रहृलाद पटेल, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, आयुष मंत्री हरक सिंह रावत करेंगे। अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में अब तक 700 से अधिक योग साधक अपना पंजीकरण करा चुके हैं।

जानकारी के अनुसार आज से होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में पहुंचने वाले अतिथियों का परमार्थ गुरुकुल के ऋषिकुमार भारतीय परंपरानुसार के अनुसार तिलक लगाकर स्वागत करेंगे। महोत्सव में विश्व विख्यात सूफी गायक कैलाश खेर अपने कैलाशा बैंड के संगीत की प्रस्तुति देंगे।

You May Also Like

Leave a Reply