एक और कारोबारी पर लगा बैंकों से 800 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप

Please Share

कानपुर: पंजाब नेशनल बैंक में करीब 11,400 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वाले व्यवसायी नीरव मोदी के बाद एक और कारोबारी पर बैंकों को 800 करोड़ रुपये का चूना लगाने का मामला सामने आया है। रोटोमैक पेन कंपनी के मालिक विक्रम कोठारी पर कई बैंकों का करोड़ों रूपये का चूना लगाने का आरोप लगा है और अब सीबीआई ने कोठारी के घरों पर छापेमारी की है। सीबीआई की इस छापेमारी के पीछे बैंकों से धोखाधड़ी के आरोप हैं। तीन जगहों पर सीबीआई ने छापेमारी की है। पत्नी और बेटे समेत कोठारी से सीबीआई पूछताछ कर रही है। इस मामले में बैंक ऑफ बड़ौदा ने मामला दर्ज कराया है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने रोटोमैक के खिलाफ सीबीआई के पास शिकायत दर्ज कराई है। कोठारी पर इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया समेत कई सार्वजनिक बैंकों को नुकसान पहुंचाने का आरोप हैं ।

You May Also Like

Leave a Reply