अमेजन का माल ले उड़े सप्लाई चैन के कर्मचारी, दो गिरफ्तार

Please Share
देहरादून: थाना क्लेमेन्टाउन के अंतर्गत 18 अक्टूबर को वादी रविंद्र सिंह बुटोला पुत्र सुरेंद्र सिंह बुटोला निवासी विधानसभा रोड 12 फ्रेंड्स कॉलोनी, थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून ने थाना क्लेमेनटाउन पर आकर एक तहरीर दी कि, हमारी कंपनी अमेजॉन डॉट इन प्राइवेट लिमिटेड में रेड गो सप्लाई चैन प्राइवेट लिमिटेड के नाम से दून बिजनेस पार्क के पास सेव टावर सहारनपुर रोड में स्थित है। कंपनी में हम लोग अमेजॉन कंपनी का माल ग्राहकों को उनके घर जाकर डिलीवर करते थे। कंपनी में ही काम करने वाले 5 लड़के, जो अमेजॉन कम्पनी का माल डिलीवरी करने का काम करते थे, 10 अक्टूबर को इन 5 लड़कों द्वारा कंपनी से 97 पैकेट माल कुल रुपए 2 लाख,28 हजार,968 का माल कंपनी से डिलीवर करने के लिए दून बिजनेस पार्क के पास सेव टावर सहारनपुर रोड से बाहर ले गए थे, जिसका ब्योरा बाहर निकलते समय सिक्योरिटी गार्ड के लिस्ट में भी अंकित है, लेकिन इनके द्वारा उक्त माल की डिलीवरी नहीं की गयी। उक्त लड़कों द्वारा कंपनी के 97 पैकेट के माल कुल को लेकर फरार हो गए हैं, जिसके उपरांत से उनके मोबाइल नंबर भी स्विच ऑफ आ रहे हैं, जिनको तलाश करने के बाद भी पता नहीं चल पा रहा है।
वादी की तहरीर के आधार पर थाना क्लेमेंट टाउन पर मुकदमा अपराध संख्या 126/18 धारा 407/411/465/468/471/120 B IPC पंजीकृत किया गया, जिसके उपरांत अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी कि, 21 अक्टूबर को सरफराज उर्फ विकास कुमार पुत्र नरेश कुमार निवासी मकान नंबर 5/121 गली नंबर 18 झंडा मोहल्ला, देहरादून, को चुराए गए माल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
अभियोग में अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी थी, दौराने तलाश एक अन्य अभियुक्त राजेश पुत्र जगत सिंह को उसके घर बेहटा पुल, विकास कुंज, थाना लोनी बॉर्डर, दिल्ली से शनिवार को चुराए गए अमेजॉन डॉट इन प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के माल के साथ गिरफ्तार किया गया।
इसके अलावा अन्य अभियुक्तों की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय पेश किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त राजेश पुत्र जगत सिंह निवासी बेहटा पुल विकास कुंज थाना लोनी बॉर्डर, दिल्ली उम्र 24 वर्ष है। वहीं फरार अभियुक्तगणों में पुनीत पुत्र सत्येंद्र सिंह निवासी मकान नंबर 38 चंद्रा रोड, देहरादून, दर्शन पुत्र भंवर सिंह निवासी मकान नंबर 23/12 माता रानी बाग सहारनपुर रोड, देहरादून और रोहित पुत्र मनोज निवासी 23/12 माता रानी बाग सहारनपुर रोड, देहरादून शामिल है।
पूछताछ में अभियुक्त राजेश ने बताया कि, हम अमेजॉन डॉट इन प्राइवेट लिमिटेड जैसी कंपनी में जाकर फर्जी आधार कार्ड फर्जी दस्तावेज के आधार पर डिलीवरी ब्वॉय की नौकरी प्राप्त कर लेते हैं, उसके उपरांत कंपनी को विश्वास में लेकर कंपनी का माल ग्राहकों को उनके घर जाकर डिलीवर करने के नाम पर कंपनी से सारा माल एक साथ उठा लेते हैं। उसके उपरांत उक्त माल को हम लोग उसके मालिक को डिलीवर न करते हुए उक्त माल को बाहर जाकर सस्ते दामों में बेच देते हैं, जिससे हमें अच्छी खासी आमदनी हो जाती है। इस काम में मेरे सहपाठी सरफराज, पुनीत, दर्शन, आदि सभी लोग डिलीवरी के काम को एक साथ करते हैं ताकि सामान डिलीवरी कराने के नाम पर अधिक से अधिक माल एक साथ उठाकर उसे वहां से ले जा सके। जिससे हमें अधिक माल ले जाने पर अधिक आमदनी हो जाती है, यही हमारा रोजगार है।

You May Also Like