उत्तराखंड: ऑलवेदर रोड परियोजना में लग सकता है और समय, लागत भी बढ़ाए जाने के हैं आसार

Please Share

उत्तराखंड: चारधाम ऑलवेदर रोड परियोजना का कार्य तेजी नहीं पकड़ पा रहा है। 11700 करोड़ रुपये की इस योजना को 2019 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था। लेकिन, जिस तरह से इस परियोजना पर काम किया जा रहा है। ऐसे में इस योजना के समय पर पूरा न हो पाने के आसार दिखाई दे रहे है, बल्कि इसकी लागत भी बढ़ने की संभावना दिखाई दे रही है।

कार्यदायी एजेंसियों का अनुमान है कि मौजूदा हालातों के हिसाब से परियोजना की लागत में 4500 से 500 करोड़ तक का इजाफा हो सकता है। परियोजना के तहत 12 बाईपास स्वीकृत हैं, लेकिन इनमें से कई बाईपास स्थानीय लोगों के विरोध व अन्य कारणों से लटके हैं।

इस पूरी परियोजना की राह में यदि कोई बड़ी बाधा नहीं आई, तब भी इसके 2021-22 तक ही पूरे होने की संभावना जताई जा रही है। यदि बाधाएं बरकरार रहती हैं, तब परियोजना को पूरा होने में और अधिक समय लग सकता है। हालांकि प्रधानमंत्री कार्यालय, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय और प्रदेश सरकार के स्तर पर परियोजना के कार्य में तेजी को लेकर लगातार समीक्षाएं के दौर चल रहे हैं।

You May Also Like