वायुसेना की ‘एयर स्ट्राइक’ में मारा गया आतंकी मसूद अजहर का गुरु, कंट्रोल रूम समेत जैश के ठिकाने तबाह

Please Share

देहरादून: भारत की तरफ से की गई कार्रवाई में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद को बड़ा नुकसान हुआ है। पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना के हमले में आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के कई टॉप कमांडर मारे गए हैं। भारतीय विदेश मंत्रालय द्वारा की गई प्रेस कांफ्रेंस में इस बात की जानकारी दी गई है। विदेश सचिव विजय गोखले ने बताया कि एयरफोर्स ने बालाकोट में हमला किया, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद के कई बड़े सीनियर कमांडर्स और आतंकी मारे गए हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ओर से लगातार बढ़ते हमलों के बीच बड़ी कार्रवाई की जरूरत थी।

खबरों के मुताबिक, कई आतंकी कैंपों को मौलाना यूसुफ उर्फ उस्ताद गौरी चला रहा था, जो जैश-ए-मोहम्मद चीफ मसूद अजहर का साला है।

You May Also Like