अगर राम मंदिर बनता है तो मैं भी एक पत्थर लगाऊंगा: फारूख अब्दुल्ला

Please Share

नई दिल्ली: अयोध्या में राम मंदिर को लेकर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारुख अब्दुल्ला ने जल्द समाधान की वकालत की है। उन्होंने कहा कि बातचीत के जरिए इस मुद्दे को सुलझाया जा सकता है। इसे कोर्ट में घसीटने की जरूरत ही नही है।

जानकारी के मुताबिक फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि राम मंदिर अगर बनता है तो मैं भी एक पत्थर लगाने जाऊंगा। उन्होंने कहा कि भगवान राम सिर्फ हिंदुओं के नहीं बल्कि पूरी दुनिया के हैं।

फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि  ‘भगवान राम से किसी को बैर नहीं है, ना होना चाहिए। कोशिश करनी चाहिए सुलझाने की और बनाने की। जिस दिन ये हो जाएगा मैं भी एक पत्थर लगाने जाऊंगा। जल्दी समाधान होना चाहिए।’

सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मामले पर 10 जनवरी तक के लिए सुनवाई टल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के लिए एक नई पीठ बनाने का आदेश भी दिया है। गौरतलब है कि हिन्दू संगठन सरकार से लगातार मांग कर रहे हैं कि राम मंदिर का निर्माण कानून बनाकर किया जाना चाहिए, जबकि मोदी एक साक्षात्कार में कह चुके हैं कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का इंतजार करेंगे।

You May Also Like