अगर हम हिंदू-मुस्लिम से ध्यान हटा लें, तो 2040 तक होगा ये – चेतन भगत

Please Share

नई दिल्ली:   मशहूर लेखक चेतन भगत  अकसर अपने ट्वीट को लेकर सुर्खियों में आ जाते हैं । चेतन भगत एक जाने-माने लेखक हैं और सोशल मीडिया पर समसामयिक मसलों को लेकर ट्वीट भी करते रहते हैं । चेतन भगत ने देश के हालात को लेकर एक ट्वीट किया है । इस ट्वीट के जरिए चेतन भगत ने देश की गिरती अर्थव्यवस्था पर भी अपनी राय रखी है । चेतन भगत  ने अपने ट्वीट में लिखा है, “अगर हम 20 साल तक हिंदू- मुस्लिम मुद्दों से ध्यान हटा लें और अर्थव्यवस्था को बढ़ाने पर अपना ध्यान केंद्रित करें, तो हम 10, 000 डॉलर प्रतिव्यक्ति जीडीपी (GDP) तक पहुंच सकते हैं । फिर हम किसी भी मसले पर चाहें तो लड़ सकते हैं । लेकिन मेरा अनुमान है, जब कमाई उस स्तर तक पहुंच जाएगी, तो हम इस तरह से नहीं लड़ेंगे । चेतन भगत के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं ।

You May Also Like