अफगान हमले में 150 तालिबान आतंकियों सहित 180 की मौत

Please Share

नई दिल्ली: पश्चिमी अफगानिस्तान में अमेरिकी हवाई हमले में कम-से-कम 150 तालिबान आतंकवादी और 30 नागरिक मारे गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अफगानिस्तान के आंतरिक मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि आतंकवादी संगठन के अवैध ड्रग के कारोबार को ध्वस्त करने के लक्ष्य के साथ किए गए हमले में 150 संदिग्ध तालिबान आतंकी मारे गए। आतंकवादी संगठन द्वारा फराह प्रांत के बाकवा जिले में ड्रग्स की अवैध प्रयोगशाला चलाई जा रही थी, जिस पर दर्जनों बम गिराए गए। बयान में कहा गया है कि तालिबान इन अबैध ड्रग्स से प्रतिदिन 10 लाख डॉलर की कमाई कर रहा था। मंत्रालय ने बयान में कहा कि हमले में 68 ड्रग्स लैब ध्वस्त कर दिए गए और 150 तालिबान आतंकवादी मारे गए।नाटो और अमेरिकी सेना ने काबुल में इस आपरेशन पर कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। बाकवा के गर्वनर अब्दुल गफूर मुजाहिद ने कहा कि यद्यपि सभी हमले लक्ष्य पर किए गए, लेकिन तालिबान के अलावा 30 नागरिकों की भी मौत हो गई। इनमें एक ही परिवार के छह लोग शामिल हैं, जिनका घर ड्रग लैब के नजदीक था।

You May Also Like