अभिनेता रजा मुराद और अवतार गिल को खूब भाया उत्तराखंड

Please Share

देहरादून : पर्ल्स आफ नेशन अवार्ड-2018 के समारोह में आए अभिनेता रजा मुराद और अवतार गिल को प्रदेश की खूबसूरती और शन्ति खूब पसंद आयी है। अभिनेता रजा मुराद ने कहा कि वह पिछले तीन महीनों में दूसरी बार देहरादून आ रहे है। बदलते बॉलीवुड को लेकर उन्होंने कहा कि पुरानी फिल्मों जैसी बात अबकी फिल्मों में कहां। पहले कि फिल्मों में भी रोमांस, एक्शन, कॉमेडी हुआ करती थी जिसे परिवार के साथ भी देखा जा सकता था, उन्होंने निराशा जताई कि आज की फिल्में पारिवारिक नहीं रही।
दून के एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम में अभिनेता रजा मराद ने कहा कि उन्हें उत्तराखंड आना बेहद पसंद है। उन्होंने कहा कि यहां के जैसा प्राकृतिक सौंदर्य कहीं और नहीं हैं। उन्होंने कहा कि पुरानी फिल्मों में हंसी-मजाक, एक्शन, प्यार-मोहब्बत अलग ही होता था। उसमें एक अलग ही अहसास हुआ करता था। रजा ने 25 फरवरी को रिलीज होने वाली फिल्म पद्मावत पर कहा कि देश की सर्वोच्च न्यायालय ने फिल्म को ग्रीन सिग्नल दिया है जो पद्मावत की पूरी टीम के लिए खुसी की बात है। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकारों से हम फिल्म को लेकर सकारात्मक सोच की कल्पना कर रहे है। वहीं, अभिनेता अवतार गिल ने भी देहरादून की खूब तारीफ की। गिल ने कहा कि दून के बारे में जैसा सुना था, वैसे ही हकीकत में भी है।

इस मौके पर सूबे के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल और वित्त मंत्री प्रकाश पंत भी मौजूद रहे। 

You May Also Like

Leave a Reply