लॉक डाउन का अनुपालन न करने व नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध की गई कार्रवाई

Please Share

देहरादून: वर्तमान में सरकार द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत जारी लॉक डाउन को आगामी 3 मई तक बढ़ाने तथा उक्त अवधि में लॉक डाउन के नियमों का कड़ाई से अनुपालन कराने तथा नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने हेतु दून पुलिस द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध पुलिस द्वारा लगातार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।तथा नियमों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित किया जा रहा है।

इसी क्रम में दिनांक 16/04/20 को पुलिस द्वारा लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करते हुए वायरस के संक्रमण की संभावना को बढ़ाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत 06 अभियोग पंजीकृत किए गए। जिसमें 10 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।

इसके अतिरिक्त 188 भादवि में 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस एक्ट के तहत 14 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वाले 215 वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई तथा 21 वाहनों को सीज किया गया।

You May Also Like

Leave a Reply