अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी मालिक के घर लूटकाण्ड का खुलासा, मास्टर माइंड पूर्व BSF अधिकारी समेत पांच गिरफ्तार

Please Share

देहरादून: अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी के मालिक आरपी ईश्वरन की कोठी में हुई लूटपाट के मामले में सोमवार देर रात पुलिस के हाथ बड़ी कामयाब लगी। दिल्ली एनसीआर में दी गई दबिश में पुलिस ने पांच लुटेरों को गिरफ्तार किया। मंगलवार को पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि, पकड़े गए आरोपी मास्टर माइन्ड वीरेन्द्र सिंह उर्फ ठाकुर साहब छतरपुर थाना मैदान गढ़ी दिल्ली (साल 2000 में रिश्वतखोरी के मामले में बीएसएफ से बर्खास्त), मोहम्मद अदनान निवासी पान मण्डी सदर बाजार नई दिल्ली, मुजिब्बुर रहमान उर्फ पिरु निवासी आजाद नगर कालोनी थाना रायपुर देहरादून, फुरकान निवासी अलावलपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार, फहीम निवासी रघुवीर नगर नई दिल्ली हैं। साथ ही चार अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

वहीँ पुलिस ने  आरोपियों से 11 लाख 69 हजार 5 सौ रुपये, गणेशजी की पीली धातु की बड़ी मूर्ति, सफेद धातु की ट्रे, सफेद धातु का ग्लास, गणेशजी की मूर्ति सफेद धातु, लक्ष्मीजी की मूर्ति सफेद धातु, गले की चैन मय लौकेट सफेद धातु, स्पिंन्टल बहुमूल्य आभूषण, गाड़ी ईको स्पोर्टस DL12 CJ 7546 और मोटर साईकिल प्लसर बरामद की है।

You May Also Like