निकाय चुनाव: विभिन्न क्षेत्रों में अभी तक का मतदान प्रतिशत जानें..

Please Share
देहरादून: प्रदेश भर में आज निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी है। प्रदेश के जिलेभर दोपहार 12 बजे तक कुल मतदान की स्थिति ये रही:
रुद्रप्रयाग
जिले में 12 बजे तक 30.05%  मतदान हुआ, जिसमे से रुद्रप्रयाग नगर पालिका के लिए 12 बजे तक 25.62%, नगर पंचायत तिलवाड़ा में 12 बजे तक 35.77%, नगर पंचायत अगस्तमुनि में 12 बजे तक 27.63%, नगर पंचायत ऊखीमठ में 12 बजे तक 31.18% मतदान हो चुका है।
अल्मोड़ा
जिले में 12:00 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत 21.16 रहा। नगर पालिका परिषद्, अल्मोड़ा में 18.23, नगरपालिका परिषद्, चिलियानौला रानीखेत में 39.89, नगरपंचायत, द्वाराहाट में 29.65, नगरपंचायत, भिकियासैंण 26.57, प्रतिशत मतदान हुआ। 12 बजे तक कुल 6658 लोगों ने मतदान किया। जिनमे पुरुष 3583 व महिला मतदाता 3075 शामिल हैं।
पिथौरागढ़
जिले में में 12 बजे तक कुल 28.59 प्रतिशत मतदान हुआ। नगर पालिका पिथौरागढ़ में 23.67, नगर पालिका डीडीहाट में 39.08, नगर पालिका  धारचूला 28.55, नगर पंचायत बेरीनाग में 28.61, नगर पंचायत गंगोलीहाट में 23.05 प्रतिशत मतदान हुआ।
बागेश्वर
जनपद में 12.00 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत 23.81 % रहा। नगर पालिका परिषद बागेश्वर का मतदान प्रतिशत 21.15 %,  नगर पंचायत कपकोट का मतदान प्रतिशत 37.46 % रहा।

You May Also Like