अब देहरादून से गौचर व चिन्यालीसौड़ के लिए मिलेगी हेली सेवा, सीएम त्रिवेंद्र करेंगे 8 फरवरी को शुभारम्भ

Please Share

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत 8 फरवरी को सहस्त्रधारा हेलीपैड से ‘उड़ान’ योजना के अन्तर्गत सहस्त्रधारा-गौचर-सहस्त्रधारा हेली सेवा और सहस्त्रधारा-चिन्यालीसौड़-सहस्त्रधारा हेली सेवा का शुभारम्भ करेंगे।
मुख्यमंत्री के उड्डयन सलाहकार कैप्टन दीप श्रीवास्तव ने बताया कि, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के अथक प्रयासों से केन्द्र सरकार की ‘उड़ान’ योजना के अन्तर्गत इस हेली सेवा का शुभारंभ किया जा रहा है।
हैरिटेज एविएशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा शुरू की जा रही इस डबल इंजन 6 सीटर हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत की जा रही है। उन्होंने बताया कि सहस्त्रधारा से गौचर हेली सेवा का किराया 4,120 रुपए और सहस्त्रधारा-चिन्यालीसौड़ हेली सेवा का किराया 3,350 रुपए होगा। हेली सेवा द्वारा प्रतिदिन 2 ट्रिप की जाएगी।

You May Also Like