बागेश्वर में गम्भीर बन चुकी है आवारा पशुओं की समस्या, पालिका उठाएगी ये कदम..

Please Share
बागेश्वर: शहर के आस-पास सरयू-गोमती, जिला अस्पताल, कलक्टेट मोटर पुलों, सरयू पैदल पुल पर इन दिनों आवारा पशुओं का डेरा जमा हुआ है। नगर पालिका परिषद् बागेश्वर भी ऐसे आवारा जानवरों पर पूर्णतः नकेल नहीं कस पा रहा है। हालॉंकि पालिका अध्यक्ष के निजी प्रयासों से इससे पूर्व में दो ट्रक आवारा जानवरों को शहर से बाहर काशीपुर सदन भेजा गया।
ग्रामीणों इलाकों के रहने वाले लोगों द्वारा अपने जानवरों को रात्रि में बागेश्वर पालिका की परिधि के अंदर छोड़ दिया जा रहा है। जिससे पालिका प्रशासन के लिए ऐसे आवारा जानवर फिर से सिरदर्द का सबब बने हुए हैं। यहाँ आवारा जानवरों द्वारा अक्सर मोटर पुलों पर जाम लगा देना या यातायात प्रवाहित करना, कई राहगीरों एवं दुपहिया वाहनों को चोटिल करना आम हो गया है। सबसे ज्यादा भय तो स्कूली बच्चों को बना रहता है।
वहीँ पालिका के अधिशासी अधिकारी का कहना है कि, जल्द ऐसे आवारा जानवरों  को चिन्हित करेंगे और उधम सिंह नगर के काशीपुर गौ-सदन में भेजा जाएगा। इसके साथ ही पशु पालन विभाग व पालिका द्वारा एक संयुक्त अभियान चलवाकर पशुओं की पहचान कर उनके मालिकों पर चालान की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

You May Also Like