आप से इस्तीफे के बाद विधायक एनडी शर्मा ने सिसोदिया पर लगाए आरोप, कहा निर्दलीय लड़ेंगे

Please Share

नई दिल्ली: दिल्ली के बदरपुर से आप विधायक रहे एनडी शर्मा ने इस विधानसभा चुनाव में टिकट कटने के बाद पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने के बाद से ही वह पार्टी पर और मनीष सिसोदिया पर बड़े आरोप लगा रहे हैं। एनडी शर्मा का कहना है कि सिसोदिया ने मुझे अपने घर पर बुलाया और कहा कि राम सिंह इस क्षेत्र से टिकट चाहते हैं और वो 20-21 करोड़ रुपये दे रहे हैं। सिसोदिया ने मुझसे दस करोड़ मांगे और कहा कि तुम 10 करोड़ दे दो तो तुम्हें टिकट देंगे। मैंने मना कर दिया और पार्टी से इस्तीफा दे दिया। एनडी शर्मा ने कहा है कि वह स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि राम सिंह कांग्रेस के पूर्व विधायक हैं और सोमवार को ही आप में शामिल हुए हैं।

You May Also Like