आखिरकार बेटे के लिए पिघला “मुलायम” का “मुलायम” हृदय

Please Share

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी में पिता-पुत्र के बीच चल रहा झगड़ा सुलझता नजर आ रहा है। आज दिल्ली में जंतर-तंतर पर अखिलेश यादव की ओर से निकाली जा रही साइकिल यात्रा के समापन समारोह में सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव भी अपने बेटे के साथ मंच पर नजर आए। माना जा रहा था कि मुलायम सिंह अपने भाई शिवपाल यादव के साथ जा सकते हैं। शिवपाल यादव पहले ही समाजवादी सेक्युलर मोर्चे का गठन कर चुके हैं।
आज सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव दिल्ली के जंतर-मंतर पर साइकिल यात्रा के समापन समारोह में पहुंचे, लंबे अरसे बाद उनके पिता मुलायम सिंह यादव और पुत्र अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के मंच पर एक साथ नजर आए, जो सपा पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए किसी सुखद आश्चर्य से कम नहीं है। इस कार्यक्रम में पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के चाचा राम गोपाल यादव भी मौजूद रहे। इस मौके पर मुलायम सिंह यादव ने कहा कि मेरी इच्छा है कि समाजवादी पार्टी कभी बूढ़ी न होने पाए ये सदैव आगे बढ़ती रहे, मुलायम सिंह ने अपने पूरे भाषण में लड़कियों और महिलाओं को पार्टी की मुख्य धारा में शामिल करने पर विशेष जोर दिया और लोकसभा चुनाव 2019 में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों को विजयी होने का आशीर्वाद दिया।
मुलायम सिंह के मंच साझा करने के बाद यूपी की सियासत में चर्चाओं का दौर जारी है, मुलायम का यूं बेटे संग स्टेज शेयर करना कोई मामूली बात नहीं है क्योंकि बाप-बेटे के साथ आने से अखिलेश के चाचा शिवपाल यादव के लिए मुश्किलें पैदा हो सकती हैं। हाल ही में शिवपाल यादव ने शिवपाल यादव के सेक्युलर मोर्चा बनाए जाने के बाद मुलायम को अपनी पार्टी से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था लेकिन, तब मुलायम की ओर से कोई बयान नहीं आया था।
आज जिस तरह से मुलायम बेटे अखिलेश और रामगोपाल यादव संग नजर आए, उससे साफ नजर आया कि वो ना तो सपा छोड़ रहे और ना ही बेटे को। समाजवादी सेक्युलर मोर्चा का गठन करने वाले शिवपाल सिंह यादव की पार्टी के झंडे में एक तरफ उनकी तस्वीर है, तो दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तस्वीर है। शिवपाल यादव ने यह भी घोषणा की थी कि मुलायम सिंह उनके बैनर तले मैनपुरी से चुनाव लड़ेंगे। हालांकि सपा इस सीट से उनकी उम्मीदवारी का बहुत पहले ही ऐलान कर चुकी है।
आपको बता दें आज यूपी के पूर्व सीएम दिल्ली के जंतर-मंतर पर साइकिल यात्रा निकालने वाले थे, लेकिन दिल्ली पुलिस ने उनके इरादों पर पानी फेर दिया। दिल्ली पुलिस ने सपा की गाजियाबाद से जंतर-मंतर तक की साइकिल यात्रा पर रोक लगा दी । गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने आज 1 महीने से प्रदेश में चल रही साइकिल यात्रा का समापन किया।
इस बारे में सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चैधरी ने बताया था कि पिछले एक महीने से प्रदेश के विभिन्न जिलों में पार्टी कार्यकर्ता लोकतंत्र एवं देश बचाने के लिए साइकिल यात्रा निकाल रहे हैं क्योंकि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकारों ने जनता को निराश किया है। जातीय एवं सांप्रदायिक उन्माद की राजनीति से समाज में नफरत फैलाने की कोशिश की है। विकास ठप है, नौजवानों का भविष्य बेकारी के कारण अंधकार में है। किसान आत्महत्या को मजबूर हैं। कानून व्यवस्था चैपट है, महिलाएं व बच्चियां सहमी हैं। ऐसी तमाम समस्याओं व अखिलेश यादव के संदेश को लेकर साइकिल यात्री प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र के गांव-गांव गए थे।

You May Also Like