उत्तराखंड: आकाशीय बिजली गिरने से हजारों का नुकसान

Please Share

रिपोर्ट –कुंदन शर्मा

काशीपुर: काशीपुर में आकाशीय बिजली गिरने से आसपास के घरों में हजारों रुपए के विद्युत उपकरण जल गए। गनीमत रही कि बिजली गिरने से किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई।
मौसम विभाग की प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी के चलते काशीपुर और आसपास के क्षेत्रों में बीते शाम से ही आसमान में घने काले बादल आने शुरू हो गए थे। जिसके बाद देर रात करीब 12:00 बजे से मूसलाधार बारिश शुरू हो गई थी। देर रात से शुरू हुई मूसलाधार बारिश सुबह तड़के तक जारी रही।

इसी बीच सुबह तड़के टांडा उज्जैन क्षेत्र में खाली पडे एक प्लाट में तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिर गई। गनीमत रही कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन, आसपास के घरों में रखे बिजली के उपकरण फुंक गए। टांडा उज्जैन क्षेत्र के पार्षद मनोज वाली ने दिन में मौके पर पहुंचकर लोगों को मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से मदद दिलाने का भरोसा दिलवाया। आकाशीय बिजली गिरने से आधा दर्जन से अधिक घर में रखे बिजली के उपकरण को नुकसान पहुंचा। पड़ोस में रहने वाली राजकुमारी ने बताया कि बहुत तेजी के साथ आवाज में जिसके बाद घर में रखे बिजली का उपकरण फुंक गए।

You May Also Like