उत्तराखंड: 20 हज़ार का ऋण नहीं चुका पाने पर टेंपो चालक ने की आत्महत्या

Please Share

रिपोर्ट: कुंदन शर्मा

काशीपुर: काशीपुर का आईटीआई थाना क्षेत्र में टेंपो चालक ने आर्थिक तंगी के चलते फांसी पर लटक कर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसका पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है।

आईटीआई थाना क्षेत्र के रहने वाले धर्मेंद्र सिंह पुत्र कामाख्या सिंह टेम्पो चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। धर्मेंद्र के परिजनों का आरोप है कि धर्मेंद्र ने पास ही में रहने वाले नवीन राज नामक युवक से 20 हज़ार नगद 10% प्रतिमाह ब्याज पर उधार लिए थे। मृतक के भाई राजेन्द्र ने आरोप लगाया कि आरोपी नवीन राज धर्मेंद्र को लगातार प्रताड़ित किया करता था। धर्मेन्द्र मानसिक रूप से काफी परेशान हो गया था जिसके चलते धर्मेंद्र ने बीती सायं अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

मृतक के परिजनों ने आईटीआई थाने का घेराव कर आरोपी युवक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। वही आईटीआई थाना प्रभारी के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उचित कार्यवाही की जाएगी।

You May Also Like