आज तक नहीं बन पाई 2013 में ढही दीवार

Please Share

मुकेश रावत
धनोल्टी/थत्युड़: जौनपुर विकास खंड के मुख्यालय थत्युड के बिजली घर की दिवार 2013 की भीषण आपदा की भेंट चढ़ गई थी। बिजली घर के मुख्य गेट की यह दिवार उस समय पुर्ण रूप मे क्षतीग्रस्त हो गई थी, लेकिन आज आपदा के पांच साल बीत जाने के बाद भी बिजली घर के लिए जाने वाली सड़क की दीवार नहीं बन पाई है।
बरसात के मौसम में यह जगह खतरे का सबब बनी हुई है। क्षतिग्रस्त दीवार के ठीक नीचे विद्युत वितरण खंड कार्यालय है। यहां आए दिन कर्मचारियों के अलावा क्षेत्र के लोग भी अपने कामों के लिए आते हैं। बरसात के कारण दिन दिनों दीवार से भूस्खलन का खतरा बना रहता है। इस संबंध में कई मर्तबा शासन-प्रशासन को लिखा जा चुका है। बावजूद इसके दीवार की मरम्मत नहीं की गई। दीवार के कारण विद्युत वितरण खंड को भी खतरा बना हुआ है। विभाग भी दीवार निर्माण को लेकर चुप्पी साधे हुए है। स्थानीय लोगों को भी खतरा बना हुआ है।

You May Also Like