आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने विभिन्न मांगों को लेकर सरकार को चेताया

Please Share

अल्मोड़ा: सोमवार को उत्तराखण्ड आंगनबाडी कर्मचारी संघ ने अल्मोड़ा के नंन्दा देवी गीता भवन में समान कार्य के लिए समान वेतन सहित अनेक मांगों को लेकर बैठक आयोजित की।

बैठक में आंगनबाडी कर्मचारीयों को पूर्ण केन्द्र का दर्जा देने, समान कार्य के लिए मिनी व सामान्य केन्द्र की कार्यकत्रियों को समान वेतन देने, न्यूयतम 18 हजार रूपये प्रतिमाह मानदेय देने, सुपरवाइजर पद के लिए आंगनबाडी वर्कर्स में से ही शत प्रतिशत प्रमोशन देने व सेनानिवृत्ति के बाद ग्रेजयूटी का लाभ देने की मांग की। साथ ही आगनबाडी कार्यकत्रियों ने एक आवाज में कहा कि, यदि भाजपा सरकार को 2019 के लिए तैयार होना है तो पहले हमें तैयार कीजिए। तब जाकर आपकी नैय्या पार हो पाएगी। इसके अलावा उन्होने चेतावनी देते हुए कहा कि, यदि सरकार ने उनकी मांगो को पूरा नहीं किया, तो आंगनबाडी कर्मचारी उग्र आन्दोलन करने से भी पीछे नही हटेंगे।

You May Also Like