आज देशभर में रहेगी बैंक की हड़ताल, जानिए वजह

Please Share

देहरादून:  देशभर के कई बैंकों में आज कामकाज प्रभावित रहने की आशंका है । दरअसल, दो यूनियन- अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ और भारतीय बैंक कर्मचारी परिसंघ ने 24 घंटे की हड़ताल बुलाई है । इस बीच, भारतीय मजदूर संघ से जुड़े हुए नेशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स और नेशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ ऑफिसर्स और इनसे जुड़ी बैंक यूनियंस से मिली जानकारी के अनुसार वह इस हड़ताल में शामिल नहीं हैं । बता दें कि बैंकिंग सेक्‍टर में कुल 9 यूनियन हैं.

हालांकि देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई समेत कुछ अन्‍य बैंकों का दावा है कि इस हड़ताल का ज्यादा असर बैंक के ग्राहकों पर नहीं पड़ेगा। वहीं कुछ बैंकों ने अपने ग्राहकों को अलर्ट भी किया है। बीते दिनों एसबीआई ने बताया था, ‘इस हड़ताल में शामिल कर्मचारी यूनियन में हमारे बैंक कर्मचारियों की सदस्यता संख्या काफी कम है । ऐसे में हड़ताल से बैंक के कामकाज पर असर काफी सीमित रहेगा

You May Also Like