आबकारी विभाग ने 23 पेटी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

Please Share

थत्यूड :जौनपुर विकासखंड में शराब तस्करों के द्वारा की जा रही है चंडीगढ़ ब्रांड की सप्लाई काफी समय से क्षेत्र में की जा रही थी जिसकी सूचना आबकारी विभाग को विभाग के मुखबिर के द्वारा प्राप्त हुई।

वहीं सूचना के अनुसार आबकारी विभाग ने शराब तस्कर दलवीर सिंह पुत्र मदन सिंह के दो ठिकानों भाल गांव व उनके होटल में दबिश दी जिसमें करीब 30 पेटियां शराब की पकड़ी गई जिसमें कुल 228 बोतल व 192 पावे चंडीगढ़ ब्रांड की पकड़े गए ।जिनकी कीमत 1,75,000 बताई गई है।

वही आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट ने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है वहीं छानबीन में पता चला है, कि चंडीगढ़ शराब का मुख्य तस्कर पूनम सिंह के द्वारा क्षेत्र में शराब की तस्करी की जाती है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पूलम सिंह के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है जो कि अब तक फरार है, इस अभियान में आबकारी उप निरीक्षक भजन सिंह चौहान मदन सिंह चौहान कांस्टेबल आशीष उनियाल, आनंद , दीपक रतूड़ी, सूरज आदि लोग मौजूद रहे।

You May Also Like