मसूरी: एक बार फिर प्रशासन के नेतृत्तव में मसूरी झील के समीप से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया गया। पुलिस बल व पीएससी के साथ मिलकर इस अभियान को शुरू किया गया। अतिक्रमण हटाओं अभियान के तहत ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटाने को लेकर जोरदार विरोध किया। लेकिन प्रशासन ने एक नहीं सुनी, अतिक्रणम हटाने गये प्रशासन के दल को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। और लंबी बहस के बाद ग्रामीण शांत हुए, वहीं ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर मसूरी से भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो वह आंदोलन कर आत्मदाह के लिए मजबूर होंगे।
एसडीएम राम गोपाल बिंदवाल ने कहा कि मसूरी देहरादून मार्ग पर कुल 109 अतिक्रमण चिन्हित किए गये हैं। जिनको एमडीडीए ने ध्वस्तीकरण के नोटिस दिए थे। जिस पर प्रशासन कार्रवाई कर रहा है, और हाइवे पर यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।