बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हुई 60 से ज्यादा मौतों के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी सरकार से इस बाबत जवाब मांगा है। जिसकी सुनवाई कोर्ट 29 अगस्त को करेगा।
बीआरडी कॉलेज में हुए भयंकर हादसे से सभी सरकार से पर भी सवाल-ए-निशां खड़े हो गए हैं। अब इलाहबाद हाईकोर्ट ने भी सरकार को इस बाबत जवाब मांगा है और बच्चों की हुई मौतों के पीछे की असल वजह बताने को कहा है। साथ ही आदेश दिया है कि सही तथ्य ही सामने आने चाहिए। चीफ जस्टिस डीबी भोसले और जस्टिस यशवंत वर्मा की खंडपीठ में यह आदेश दिया गया है। वहीं यूपी सरकार ने इसके लिए वक्त मांगा है।
गौरतलब है कि बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में 7 अगस्त से बच्चों की मौत का सिलसिला शुरू हो चुका था जो निरंतर 12 अगस्त तक चला। जिसमें 30 बच्चों समेत 64 लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले पर हाल ही में डीएम राजीव रौतेला ने एक रिर्पोट पेश की जिसमें साफ तौर पर दर्शाया गया कि ऑक्सीजन सप्लाई ठप होने से हादसा हुआ। हालांकि इस मामले में कॉलेज के प्रिंसिपल, एनेस्थीसिया डिपार्टमेंट के डॉक्टर सतीश, ऑक्सीजन सप्लाई कमंपनी पुष्पा सेल्स को जिम्मेदार ठहराया और उनका निष्कासित भी कर दिया गया।