रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग में दो दिन पूर्व रामबाड़ा में मंदाकिनी नदी में गिरे श्रद्धालु की खोजबीन में ड्रोन कैमरा की मदद ली जाएगी। एसडीआरएफ व पुलिस व्यक्ति की खोजबीन की जा रही है। लेकिन अभी तक सुराग नहीं मिल पाया है।
22 मई को दोपहर को प्रदीप पालीवाल (49) पुत्र रमेश पालीवाल, निवासी शाहदरा, नई दिल्ली, गौरीकुंड-केदारनाथ मार्ग से केदारनाथ जा रहे थे। रामबाड़ा में पुल के समीप वह कैमरा से फोटो खींच रहे थे। तभी उनका पैर फिसल गया, जिससे वह सीधे मंदाकिनी नदी में गिर गए। जब, तक मौके पर मौजूद लोग कुछ समझ पाते, नदी के तेज बहाव में दूर बह गए। इसके बाद एसडीआरएफ व पुलिस ने रेस्क्यू शुरू किया। लेकिन अभी तक व्यक्ति का पता नहीं लग पाया है।जानकारी के मुताबिक, शनिवार को ड्रोन कैमरा से खोजबीन की जाएगी।