बागेश्वर: कुमाऊं मण्डलायुक्त राजीव रौतेला ने बागेश्वर कुमाऊं कमिश्नर बनने के बाद जनपद का पहला दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले बागेश्वर के जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल के सीएमएस एवं सीएमओ ने उनका स्वागत किया।
निरिक्षण के दौरान कुमाऊं मण्डलायुक्त ने अस्पताल का बारीकी से जायजा लिया। साथ ही उन्होंने सीएमओ से जिला अस्पताल और ट्रामा सेंटर में डॉक्टर्स औऱ अन्य स्टाफ की भी जानकारी ली। कुमाऊं मण्डलायुक्त ने सीएमएस एवं सीएमओ को मरीजों का अच्छे से ख्याल रखने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने दवाईयाँ वैक्सीन की कमी न रखने को भी निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने कहा कि सभी मरीजों के पीने के पानी का खास खयाल रखा जाए साथ ही परिसर में उचित सफाई भी रखी जाए। मंडलायुक्त ने कहा कि मानसून सीजन नजदीक है और इसमें बीमारियां फैलने की आशंका ज्यादा रहती है जिसके लिए अस्पताल प्रशासन को पहले से ही अलर्ट रहने की जरूरत है।