VIDEO: 96 लाख के नकली नोटों के साथ पुलिस ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार, एक महिला भी शामिल

Please Share

देहरादून: राजधानी दून में सहसपुर पुलिस ने गुरूवार को 6 लोगों को ठगी करने के मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 96 लाख की नकली नोटों की गड्डी बरामद की है।

दरअसल, चैकिंग अभियान के दौरान सहसपुर पुलिस को सूचना मिली कि एक दिल्ली नंबर की कार जिसमें 1 महिला और 5 पुरुष सवार है, उनके पास भारी मात्रा में नकली नोट है, जो ग्राहक की फिराक में थाना सहसपुर छेत्र में घूम रहे है। इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए सम्पूर्ण थाना छेत्र में सघ्न चेकिंग अभियान चलाया गया जिसके फलस्वरूप कार नंबर DL1CT 3837 को  6 अभियुक्तगण क्रमशः सलमान,मनदीप शर्मा, मदन शर्मा, राहुल, आकाश और भावना सहित भारतीय नकली मुद्रा सहित अंतर्गत धारा 420 ,489 A  से D  भादवि में छरबा रोड से गिरफ्तार किया गया।

वहीं पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने पर पुलिस को ज्ञात हुआ कि अभियुक्त सलमान, मनदीप और भावना मिलकर दिल्ली में प्रॉपर्टी डीलर का काम करते है लेकिन वर्तमान में इनका प्रोपेर्टी का काम अच्छा न चलने के कारण यह लोग परेशान थे जिस पर इनके एक परिचित ने इनकी मुलाकात रुड़की निवासी मदन से कराई जो अपने घर पर अपने बेटे राहुल और आकाश के साथ मिलकर  भारतीय मुद्रा के 500-500 और 100-100 रुपये के नकली नोट बनाकर लोगों को असली नोट लेकर उसके दुगुना नकली नोट देता है। जिस पर यह लोग लालच में आ गए और फिर सभी लोग मिलकर उक्त धंधा करने लगे और दिल्ली, उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड आदि में अपनी उक्त कार से घुम घूम कर ग्राहक तलाश कर उनसे असली नोट लेकर उनको दुगुना नकली नोट दे देते थे। और ग्राहकों को विश्वास में लेने के लिए अपने पास भारी मात्रा में 2000- 2000 के चूरन वाले नोट रखते थे। उन्होंने बताया कि आज भी यह लोग उक्त नकली नोट इसी इरादे से लेकर ग्राहक की तलाश में घूम रहे थे

 पकड़े गए अभियुक्तगण की पहचान सलमान महमूद पुत्र महमूद खां निवासी 194/10 शास्त्री नगर थाना नौचंदी मेरठ उत्तर प्रदेश हाल डी 79 फ्रीडम फाइटर कॉलोनी साकेत थाना महरौली दिल्ली उम्र 37 वर्ष, मनदीप शर्मा पुत्र ओमप्रकाश शर्मा निवासी मोहल्ला पतवार घर के पास थाना नांगल हरियाणा हाल हाउस नंबर 569 वाल्मीकि बस्ती मैदान गढ़ी  थाना महरौली दिल्ली उम्र 26 वर्ष, मदन शर्मा उर्फ फूफा पुत्र भोपाल निवासी गली नंबर 18 कृष्णा नगर थाना कोतवाली गंगनहर हरिद्वार उम्र 52 वर्ष, आकाश पुत्र मदन शर्मा निवासी उपरोक्त उम्र 24 वर्ष, राहुल पुत्र मदन शर्मा निवासी उपरोक्त उम्र 19 वर्ष श्रीमती भावना कुमार पत्नी राम कुमार निवासी बी 28 ए कैलाश कॉलोनी थाना कैलाश कॉलोनी दिल्ली उम्र 36 वर्ष के रूप में हुई है।

You May Also Like