5 घंटे से टॉवर पर चढ़ी महिला उतरी नीचे – डीएम ने दिये जांच के आदेश

Please Share

रुद्रप्रयाग के जिला अस्पताल के सामने आज तब हड़कंप मच गया जब एक महिला बीएसएनएल टॉवर के ऊपर चढ़ गई। इस टॉवर के ठीक पीछे पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग का दफ्तर है, यह खबर पुलिस को मिलते ही प्रशासन के हाथ पांव फूल गये और जिलाधिकारी समेत पुलिस बल मौके पर पहुंच गई। पिछले लगभग 5 घंटो से महिला को समझाने की कोशिश की जा रही थी, जिसके बाद अब महिला कुछ शर्तों के साथ टॉवर से उतर गयी है। जिसके बाद जिलाधिकारी ने महिला की मांग को मानते हुए जांच के आदेश दे दिये है ।

‘ मैंने पीड़ित महिला से बात करी। महिला का कहना है कि ग्राम प्रधान उसको जमीन छोड़ने को लेकर डरा धमका रहा है। जबकि महिला के मुताबिक हाईकोर्ट ने उस पर उसे स्टे दिया है। फिलहाल हमारी  ओऱ से मामले की जांच के आदेश हो गये हैं। जल्द ही फैसला कर दिया जाएगा’ – मंगलेश घिल्डियाल (जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग) …..हैलो उत्तराखंड न्यूज से बात करने पर

सूत्रों की मानें तो महिला ने अवैध जमीन पर कब्जा किया हुआ है और वे एक फर्जी संस्था भी वहां से चला रही है।

You May Also Like

Leave a Reply