गौशाला में आग लगने से 46 मवेशियों की दर्दनाक मौत

Please Share

नैनबाग: टिहरी के एक गांव में गौशाला में आग लगने से 46मवेशियों की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना से पशुपालक को लाखों की  आर्थिक क्षति हुई है।

घटना तहसील नैनबाग के ग्राम पंचायत सेन्दूल की है, जब बीते रविवार की रात करीब साढ़े आठ बजे गौशाला में अचानक आग लगने से मवेशी जलकर खाक हो गए।

नैनबाग चौकी इंचार्ज नन्द लाल ने हैलो उत्तराखंड न्यूज़ से बात करते हुए बताया कि पशुपालक राजेन्द्र सिंह पुत्र स्वः गजे सिहं की गौऊशाला में अचानक आग लगने से 1बैल, 11गाय, 4 बछीया, 25 बकरी, 2 भैंस, 1 भैंसा सहित 46 मवेशीथां जलकर राख हो गई जिस पर गरीब पशुपालक को भारी क्षति हुई है। आग लगने की जानकारी ग्राम नैग्याणा के निवासी सुंदर सिंह नेगी ने ग्राम वासियों को दी। जिस पर समस्त ग्रामवासी आग बुझाने के लिए गौऊशाला की ओर दौङ पड़े। ग्रामीण कुछ कर पाते तब तक गौऊशाला में फैली बेकाबू आग पूरी तरह से भंयकर रूप धारण कर चुकी थी। बेकाबू आग से सभी मवेशियां जलकर खाक हो गई थी। घटना की जानकारी तहसील नैनबाग को देने पर सोमवार को तहसीलदार की टीम मौके के लिए रवना हो गयी है।

You May Also Like

Leave a Reply