29 लाख की अवैध राशि के साथ दो युवक गिरफ्तार, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Please Share

देहरादून: बीते गुरूवार को क्लेमेंट टाउन के आशारोड़ी मार्ग पर पुलिस ने दो युवकों को 29 लाख की अवैध नगदी के साथ गिरफ्तार किया है। दरअसल, पुलिस को सूचना मिली कि क्लेमेन टाउन के आशारोड़ी मार्ग पर एक कार  में दो युवकों द्वारा ब्लैक मनी ले जाई जा रही है। जिसके बाद थानाध्यक्ष क्लेमेंट टाउन द्वारा चौकी आशारोड़ी पर सघन चैकिंग अभियान चलाया गया।

चैकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने एक Hyundai कार से 29 लाख की धनराशि बरामद की है। पुलिस ने कार में मौजूद दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों युवकों की पहचान कवरजीत निवासी फरीदाबाद और इंद्रजीत निवासी फरीदाबाद के रूप में हुई है। वहीं पुलिस द्वारा अवैध नगदी के बारे में इनकम टैक्स विभाग को सूचना दे दी गई है। इनकम टैक्स विभाग दोनों युवकों से पैसों के बारे में जानकारी ली तो व्यक्तियों द्वारा नगदी के संबंध में कोई भी कागजात एवं स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई। वहीं इनकम टैक्स विभाग ने पुलिस को अवैध राशि को लेकर सख्ती से पूछताछ करने के निर्देश दिए है। पुलिस द्वारा बरामद धनराशि को सुरक्षा के दृश्य से थाना क्लेमेंट टाउन के मालगृह में रखा गया है। साथ ही मामले को लेकर जिलाधिकारी महोदय को रिपोर्ट भेजी जा चुकी है।

You May Also Like