27 अगस्त से स्पोर्ट्स टैलेंट हंट के ट्रायल शुरू, खेलों के लिए होगा खिलाड़ियों का चयन

Please Share

पिथौरागढ़: जनपद में खेल प्रतिभाओं की खोज के लिये एक अभिनव प्रयोग होने जा रहा है। दरअसल यहां आगामी 27 अगस्त से स्पोर्ट्स टैलेंट हंट के ट्रायल शुरू होने जा रहे हैं। ये ट्रायल आठ सितंबर तक जिले के विभिन्न खेल मैदानों में आयोजित किये जाएंगें। इन ट्रायल्स के जरिए चयनित खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किया जाएगा। जिलाधिकार पिथौरागढ़ का कहना है कि जिले के सभी विकास खण्डों स्पोर्ट्स टैलेंट हंट योजना के तहत बाक्सिंग, एथलेटिक्स और शूटिंग खेलों के लिए खिलाड़ियों का चयन होगा।

इस दौरान जिले के सभी आठ विकासखण्डों से 60 खिलाडियों का प्रथम चरण में चयन होगा। इसके बाद जिले स्तर पर अन्तिम तौर पर 30 खिलाडी़ चयनित किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि चयनित खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स हॉस्टल, स्पोर्ट्स कॉलेज, साई ट्रेनिंग सेंटर, आर्मी ब्यायज और अन्य खेल एकेडमी में प्रशिक्षित किया जाएगा। जिला स्तर पर होने वाले विशेष प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभाग के लिए यात्रा भत्ता, भोजन भत्त्ता, निशुल्क आवास, खेल उपकरण और स्पोर्ट्स किट खेल विभाग उपलब्ध कराएगा। ट्रायल में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए 11 से 15 वर्ष की उम्र निर्धारित की गई है।

You May Also Like