25 अगस्त को वाजपेयी की अस्थि विसर्जन यात्रा बागेश्वर सरयू-गोमती के संगम स्थल पर पहुंचेगी

Please Share

बागेश्वर: दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की बागेश्वर जनपद में अस्थी विसर्जन कार्यक्रम को सरयू – गोमती नदी के संगम स्थल पर किया जायेगा। कार्यक्रम को लेकर जिला भाजपा कार्यकर्ता अभी से तैयारियों में जुट गए है। जिले के प्रभारी मंत्री रेखा आर्या दिवंगत अटल अस्थि कलश लेकर देहरादून से जनपद बागेश्वर के लिए रवाना हो गई है। 25 अगस्त को अस्थि कलश यात्रा कौसानी, गरुड़ बैजनाथ होते  हुए शहर में प्रवेश करेंगे।

विधानसभा बागेश्वर के विधायक चंन्दन राम दास ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए कहा कि 25 अगस्त को पूर्व दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि विसर्जन यात्रा कौसानी से होकर बागेश्वर के मुख्यालय में सरयू गोमती नदी के संगम स्थल पर आयेगी। यहां पर भव्य तरीके से अस्थी विसर्जन कार्यक्रम किया जायेगा। अस्थी विसर्जन कार्यक्रम में अल्मोड़ा पिथौड़ागढ़ ,बागेश्वर की प्रभारी मंत्री रेखा आर्या, अल्मोड़ा बागेश्वर सांसद अजय टम्टा, जिले के अल्मोड़ा,पिथौड़ागढ़,बागेश्वर जिले बीजेपी विधायक जिले के दर्जनों पदाधिकारी एवं सैकड़ो  बीजेपी कार्यकर्त्ता उपस्थित रहेंगे।

You May Also Like