24 हुई बस हादसे में मृतकों की संख्या, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने की आर्थिक मदद की घोषणा

Please Share

बीते रोज गंगोत्री जा रही बस हादसे में मरने वाले की संख्या 24 हो गई है। जिनमें 18 लोगों की शिनाख्त स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों ने कर ली है। राहत और बचाव कार्य अब भी जारी हैं। प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक बस में कुल 30 यात्री सवार थे जिनमें से 24 लोगों की मौत हो गई है।

आज सुबह हेलिकॉप्टर से उत्तरकाशी पहुँचे शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल 4 यात्रियों को अपने साथ हेलिकॉप्टर से देहरादून ले आए। इन घायलों को मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने अस्पताल के डॉक्टर को निर्देश दिये हैं कि घायलों का समुचित उपचार किया जाये।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कल हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को रुपए एक लाख तथा गम्भीर घायलों को पचास हजार देने के निर्देश दिए हैं।

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा निधि से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को उत्तरकाशी में हुई सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

You May Also Like

Leave a Reply