दो महीने से गायब वन गुज्जर की नाबालिग बेटी की बरामदगी को लेकर एडीजी से मिला मोर्चा

Please Share

देहरादून: वन गुज्जर की अपहृत नाबालिग बेटी की बरामदगी को लेकर जनसंघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी के नेतृत्तव में पीड़ित परिवार व साथी पुलिस अपर महानिदेशक उत्तराखण्ड अशोक कुमार से मिला। नेगी ने बताया कि, एडीजी ने तत्काल दूरभाष पर सीओ विकासनगर को मामले में निर्देश दिये।

नेगी ने अशोक कुमार को बताया कि, विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम आदूवाला, विकासनगर, निवासी गन्नी पुत्र माही वन गुज्जर की 14 वर्षीय पुत्री को उनके रिश्तेदार का पुत्र मानी पुत्र सद्दीक निवासी प्रघुणी, माजरा, थाना पांवटा (हिप्र) बहला फुसलाकर भगा ले गया तथा इस काम को इसके अन्य रिश्तेदारों ने भी अंजाम दिया। उक्त वाकया 29 अगस्त का है तथा इस मामले में उनके द्वारा तहरीर हरबर्टपुर चौकी (विकासनगर थाना) में दी गयी लेकिन, लगभग डेढ़ माह तक चौकी चक्कर काटने के बावजूद भी उनकी तहरीर पर एफआईआर दर्ज नहीं हो सकी, इनके द्वारा पुलिस क्षेत्राधिकारी को पूरे प्रकरण से अवगत कराया गया, लेकिन सीओ विकासनगर के निर्देश के बावजूद भी चौकी हरबर्टपुर द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं की गयी, उक्त के उपरान्त सीओ विकासनगर द्वारा थानाध्यक्ष विकासनगर को थाने में रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिये, तब जाकर 15 अक्टूबर को रिपोर्ट दर्ज हो पायी। साथ ही नेगी ने कहा कि, रिपोर्ट दर्ज होने के लगभग 10-12 दिन में भी पुलिस बालिका को बरामद नहीं कर पायी।

You May Also Like