कार्मिक, शिक्षक, आउटसोर्स संयुक्त मोर्चा ने 13 सूत्री मागों मांगपत्र किया सीएम को प्रेषित

Please Share

 पिथौरागढ़: मांगों को लेकर उत्तराखंड कार्मिक, शिक्षक, आउटसोर्स संयुक्त मोर्चा के बैनर तले जिले भर के कर्मी शुक्रवार को  एक दिन की हड़ताल पर रहे।

पिथौरागढ़ मे रामलीला मैदान मे धरने प्रर्दशन के माध्यम से इन हड़ताली कर्मी की मांग है, कि सरकार उनकी पदोन्नती, वेतन विसंगति भत्तों, पेंशन और आउटसोर्स के माध्यम से काम कर रहे कर्मियों के शोषण बंद करे। अपनी इन प्रमुख मागों  सहित 13 सूत्री मागों का मांग पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजा गया। जब तक कर्मियों की इन मागों का समाधान सरकार नही करती तब तक संर्घष करने की बात इन कर्मियों द्वारा कही गई।

You May Also Like