13 पीसीएस अधिकारियों के तबादले, जानिए किसको मिली क्या ज़िम्मेदारी…

Please Share
देहरादून: त्रिवेंद्र सरकार ने 13 पीसीएस अफसरों के तबादले किये हैं। इसका कार्यालय आदेश बुधवार को जारी किया गया। इस आदेश के अनुसार, अभी तक संस्कृत शिक्षा विभाग में संयुक्त सचिव रही दीप्ति सिंह को मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी के रूप में तैनात किया है। मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी, रही रवनीत चीमा को प्रतीक्षारत रखा गया है। सीडीओ नैनीताल रहे प्रकाश चंद्र को हल्द्वानी में प्रशिक्षण निदेशालय का निदेशक बनाया गया है। हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण में तैनात रहे बंशीधर तिवारी को उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण में संयुक्त मुख्य प्रशासक तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में एडिशनल प्रोजेक्ट डायरेक्टर का दायित्व सौंपा गया है।
आलोक कुमार पांडे से संयुक्त सचिव, प्रशासक उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण (कुमाऊं मंडल) पंतनगर के पदभार से अवमुक्त किया गया। हालांकि, उनके पास मुख्य विकास अधिकारी उधम सिंह नगर और पंतनगर विश्वविद्यालय निदेशक प्रशासन के चार्ज यथावत रहेंगे। अपर जिलाधिकारी पौड़ी रहे रामजी शरण शर्मा को अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) देहरादून में तैनाती दी गई है। एडीएम (प्रशासन), देहरादून रहे अरविंद पांडे को बाजपुर शुगर मिल के महाप्रबंधक पद पर तैनाती दी गई है। नगर निगम काशीपुर के मुख्य नगर अधिकारी रहे केके मिश्र को हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण का सचिव बनाया गया है। अपर निदेशक प्रशिक्षण निदेशालय हल्द्वानी, रहे रामदत्त पालीवाल को एडीएम पिथौरागढ़ में तैनाती मिली है। डिप्टी कलेक्टर पौड़ी कोटद्वार रहे राकेश चंद्र तिवारी को डिप्टी कलेक्टर बागेश्वर में तैनाती मिली है। डिप्टी कलेक्टर बागेश्वर रहे श्याम सिंह राणा को डिप्टी कलेक्टर पौड़ी में तैनाती मिली। डिप्टी कलेक्टर चंपावत रही निर्मला बिष्ट को डिप्टी कलेक्टर उधमसिंह नगर में तैनाती मिली है। डिप्टी कलेक्टर पिथौरागढ़ रहे विवेक प्रकाश डिप्टी कलेक्टर उधमसिंह नगर में तैनाती मिली है।

You May Also Like