शराब को लेकर शुरू हुआ महिलाओं का आंदोलन

Please Share

कुलदीप राणा ,रुद्रप्रयाग

रुद्रप्रयाग के तलानागपुर चोपता के बाद शराब को ले कर आज तलानागपुर के सतेराखल बाजार में शराब के ठेके का विरोध अब जमकर होने लगा है। याद दिला दें कि पिछले कुछ दिन पहले चोपता में महिला मंगल दल के सदस्यों के द्वारा शराब के ठेके के साथ ही चोपता बाजार की कई दुकानों में छापेमारी की थी जिस दौरान करीब 100 – 150 पेटियां शराब की फोड़ दी थी, जिसके बाद ठेका मालिक अब सतेराखल में अपनी दुकान खोलने की कोशिश में लग गया था महिला मंगलदल के साथ नवयुवक मंगल दाल और स्थानीय दुकानदार को पता चलते ही आज सतेराखल से लगे नारी, खतेना,शिवपुरी,सतेरा के साथ साथ बाजार के दुकानदारो ने भी विरोध में हिसा लिया और शराब की दुकान को खोलने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दैते हुए कहा कि इस आंदोलन में जो भी नुकशान होगा उसकी जिमेदारी प्रशाशन की होगी।

सतेराखाल में लम्बें समय से ठेका मजूद था जिसका विरोध स्थानीय लोगो कई बार किया जबकि सतेराखल की जो शराब की दुकान है वो चोपता के लिए आवंटित हुई थी चोपता में विरोध के कारण सतेराखल में ये ठेका खोल दिया गया था लेकिन अब स्थानीय निवाशी ठेका खोलने को ले कर जन आंदोलन के साथ साथ शराब माफिया को भी न बख्शने की चेतावनी दे रहे है। सतेराखल में शराब की दुकान न खोलेने को लेकर पूर्व में स्थानीय निवाशियो द्वारा प्रशाशन से वार्ता कर चुके है।

You May Also Like

Leave a Reply